ग्रेटर नोएडा का Nikki Murder Case नए मोड़ पर पहुंच गया है. निक्की को 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था, जहां परिजनों ने जलने की वजह सिलेंडर फटने को बताया. हालांकि, पुलिस जांच में मौके पर सिलेंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले, बल्कि थिनर की बोतल और लाइटर बरामद हुए. अब पुलिस फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टरों और सीसीटीवी फुटेज से यह जांच करेगी कि सिलेंडर वाला बयान किसने दिया था.