हरियाणा पुलिस ने सीएम नायब सिंह सैनी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक शख्स को अरेस्ट किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि, जुलाना में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिस आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है, उसकी पहचान जींद जिले के देवरार गांव के मूल निवासी अजमेर के रूप में हुई है.