जोधपुर के पांचवी रोड पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. मोहन सोलंकी अपने ई-रिक्शा की घटती माइलेज और खराब बैटरी से परेशान थे. उनका कहना है कि एक सौ सत्तर किलोमीटर की माइलेज घटकर सिर्फ चौहत्तर किलोमीटर रह गई थी. पिछले चौदह दिनों में उन्होंने आठ बार सर्विस सेंटर का दौरा किया, लेकिन समस्या बनी रही. गुस्साए मोहन ने डेढ़ साल पुराने ई-रिक्शा को शोरूम के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आसपास खड़े लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग को बुझाया. घटना के दौरान मोहन का भाई वीडियो बना रहा था, जबकि पत्नी रो-रोकर उसे रोकने की कोशिश कर रही थी. ई-रिक्शा पांच लाख रुपये में खरीदा गया था, जिसमें सत्तर हजार रुपये डाउन पेमेंट किया गया था और बाकी लोन पर था. शोरूम संचालक हरीश भंडारी ने सरदारपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और ई-रिक्शा में हुई खराबी और आग लगाने के कारणों की पुष्टि करेगी.