बिहार में भागलपुर का लैलख, वो इलाका जहां सड़क कम, गड्ढे ज्यादा हैं और गंगा का कटाव रास्तों को सालों से निगल रहा है. मरम्मत का काम चल रहा है, मगर काम की रफ्तार में वो जान नहीं जो चुनावी भाषणों में होती है. दरअसल, यहां कोर्ट जा रहे विधायक पवन यादव जाम में फंस गए.