मथुरा में साइबर ठगों ने शिव गौरा गोसेवा ट्रस्ट के नाम से भारतीय स्टेट बैंक की कैंट शाखा में फर्जी खाता खोलकर 21 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी कर डाली. पुलिस ने शनिवार रात इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नेशनल साइबर क्राइम रिकॉर्ड पोर्टल पर इस खाते से जुड़ी 141 शिकायतें दर्ज हुई थीं, जो आगरा, अलीगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत देश के कई राज्यों से आई थीं.