उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मऊरानीपुर बाजार के दमेले स्कूल के पास स्थित जनरल स्टोर में बुधवार दोपहर हुई चोरी की वारदात ने लोगों को चौंका दिया. एक युवती ने खरीदारी का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया और पलक झपकते ही कुर्सी पर रखा मोबाइल फोन चुरा ले गई. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.