मध्य प्रदेश का भोपाल. जहां एम्स के डॉक्टर्स ने किया कमाल. उन्होंने मिर्गी से पीड़ित एक व्यक्ति का जटिल ऑपरेशन करके उसको नई जिंदगी दी. ऑपरेशन के दौरान मरीज होश में था. वो बातें कर रहा था. और सिंथेसाइजर बजा रहा था.