उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लखनऊ के चिनहट में मोबाइल देने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय की तीन युवकों ने साजिश रचकर मार डाला. उसे गला दबाकर मारने के बाद दो मोबाइल और करीब 35 हजार रुपये लूट लिए. फिर डिलीवरी ब्यॉय के बैग में ही उसका शव डाला और बाराबंकी के माती इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया.