यूपी की राजधानी लखनऊ में अयोध्या रोड पर फ्लाईओवर के किनारे मौजूद ये इंडियन ओवरसीज़ बैंक. इस बैंक बने लॉकर की दीवार नौ इंच की कंक्रीट से बनी है. मगर बीते रविवार को बैंक की इसी दीवार में एक बड़ा सा छेद नजर आया.