उत्तर प्रदेश के आगरा में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया. थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा गली नंबर 5 में स्थित एक घर में सिलेंडर फटने से पूरा मकान धराशायी हो गया. धमाका इतना तेज था कि आस-पास के मकानों में भी दरारें आ गईं. हादसे में मलबे के नीचे दबकर 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.