बांदा में गुरुवार को एक दिव्यांग सख्स अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा. मोहन लाल धुरिया ने बताया कि वो विकास पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल करने आए हैं. वो बबेरू क्षेत्र से नगर पालिका के दो चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.