बिहार के रोहतास में नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूरब टोला से वारदात सामने आई है, जिसमें संतरा देवी और उसकी बेटी रूमा कुमारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी बेटी अमृता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी है. उसका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में जारी है. परिजनों का कहना है कि संतरा देवी के पति का पहले ही देहांत हो चुका है. उनकी कुल 7 बेटियां हैं. बताया जाता है कि जब ये हमला हुआ, तीनों मूंग के खेत में पानी पटाने के लिए गई हुई थी. पुलिस वारदात के पीछे के कारण तलाश रही है.