ये पूरा मामला असम के नगांव जिले का है. महिला इंस्पेक्टर जोनमणि और उनके मंगेतर राणा पगग की मुलाकात साल 2021 में हुई थी. उस समय जोनमणि माजुली इलाके में पोस्टेड थीं. पगग ने अपनी पहचान ONGC के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में बताई थी. पगग ने जोनमनी को शादी का प्रस्ताव दिया था. परिवार की मुलाकात के बाद दोनों ने अक्टूबर 2021 में सगाई कर ली. नवंबर 2022 में दोनों की शादी होने वाली थी.