उत्तर प्रदेश के कौशांबी की 15 साल की छात्रा रिया मौर्य को पिछले एक महीने में नौ बार सांप डस चुका है. रिया के पिता के अनुसार, जुलाई में खेत जाते समय पहली बार सांप ने उनकी बेटी को डसा था. इलाज के बाद वह ठीक हो गई. लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह सिलसिला फिर शुरू हो गया. 13 अगस्त को फिर से सांप ने रिया को डसा. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद मात्र चार दिनों में सांप ने उसे चार बार डसा.