Kareena Kapoor Video: हर मौके पर करीना कपूर सोशल मीडिया पर चौका लगाती दिखती हैं. ईद के दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल किया. ईद पर करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक शेयर की. अब जिस फोटो में करीना जैसी एक्ट्रेस होगी वो अच्छी तो होगी ही पर इस बार बेबो ने कमाल का कैप्शन भी लिखा.