करण जौहर ने सानिया मिर्जा के टॉक शो ‘सर्विंग इट विद सानिया’ में पहुंचकर उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा के रिश्ते पर बड़ा हिंट दे दिया. जब सानिया ने पूछा कि बॉलीवुड का अगला कपल कौन हो सकता है, तो करण ने तुरंत अहान और अनीत का नाम ले लिया.