पति-पत्नी में विवाद होना आम बात है लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में इस विवाद ने ऐसा रूप लिया कि पत्नी ने क्रोध में कुछ भयानक कर डाला. उसने पति का कान दांतों से किसी चूहे की तरह चबा लिया. इस दौरान पत्नी ने पति को जमकर पीटा भी.