आज Chandrayaan-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर की नींद नहीं खुलेगी. ये खुलासा किया है ISRO के अहमदाबाद में मौजूद Space Application Center के डायरेक्टर नीलेश देसाई ने. उन्होंने कहा कि पहले इन्हें 22 सितंबर 2023 को जगाने की तैयारी थी. लेकिन अब यह इसे 23 सितंबर को जगाया जाएगा.