iPhone खरीदते वक्त कहीं आप नकली iPhone के झांसे में तो नहीं आ गए? इस वीडियो में जानिए कुछ आसान स्टेप्स जिनसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका iPhone असली है या नकली. Serial Number, IMEI, Siri और Apple की वेबसाइट से असली iPhone की पहचान कैसे करें? ये ज़रूरी टिप्स हर iPhone यूज़र को जाननी चाहिए, खासकर अगर आपने सेकंड हैंड या EMI पर फोन लिया है.