19 सितंबर 2025 को अपनी 62 साल की शानदार सेवा के बाद मिग 21 वायुसेना से औपचारिक रूप से रिटायर हो रहा है.भले ही आज इसे उड़ता ताबूत के बदनाम तमगे से जाना जाता हो लेकिन मिग 21 की गाथा सिर्फ हादसों की नहीं बल्कि जंग में दुश्मन के विमान गिराने के किस्सों की भी है