राजीव शर्मा के 58 साल की उम्र में बैडमिंटन कोर्ट में उतरेंगे. उनका लक्ष्य वही होगा वर्ल्ड चैंपियनशिप (55+ सिंगल्स कैटेगरी) में गोल्ड मेडल जीतकर दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनना. जिन्हें राजीव शर्मा याद नहीं हैं, उनके लिए 16 सितंबर 2023 का किस्सा दोहरा देते हैं. उस दिन राजीव ने साउथ कोरिया के जिओन्जू में जोको सुप्रियांतो जैसे दिग्गज खिलाड़ी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया था.