आज चतुर्थी तिथि है, जो सुबह तक शुभ मानी जाती है। दोपहर के बाद रिक्ता तिथि शुरू हो जाती है, इसलिए इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। गणेश जी की उपासना करना इस दिन अत्यंत लाभकारी है, भले ही समय कम ही क्यों न हो। गणेश जी की पूजा से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।