हाल ही में गौहर खान के पति जैद दरबार ने गौहर की तारीफ करते हुए कहा कि वो सबकुछ परफेक्ट तरीके से मैनेज करती हैं. जैद ने इस दौरान कहा कि गौहर काम और फैमिली में बैलेंस बनाकर रखती हैं. बता दें कि गौहर खान जल्द शो 'फौजी 2' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग के दौरान ही प्रेग्नेंट हुई थीं.