साल 2019 में यो यो हनी सिंह का सॉन्ग 'मखना' गाना रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर रातोरात इस गाने पर मिलियन्स में व्यूज आ गए थे. गाने को तो सक्सेस मिली थी, लेकिन यो यो हनी सिंह खुद एक लीगल मैटर में फंस गए थे. अब 6 साल पुराने केस से आखिरकार यो यो हनी सिंह को छुटकारा मिल गया है.