ड्राई आइस चर्चा में है. कारण है गुरुग्राम का एक रेस्तरां. जहां पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आइस खाई और इसके बाद सभी को खून की उल्टी होने लगी. सभी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने La Forestta Cafe के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. देखें वीडियो.