झारखंड के कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी से पहले दूल्हा अचानक लापता हो गया. परिवार वाले सदमे में हैं. उसके गांव के लोग भी परेशान हैं. परिजन अब जुलूस निकालकर युवक को ढूंढ़ने की कोशिश रहे हैं. लापता युवक का नाम सोनू बर्णवाल है, जो फल व्यवसायी है. उसकी शादी 29 नवंबर को होनी है. परिवार ने पूरी तैयारी कर ली थी, कार्ड बांट दिए गए थे, घर में सजावट हो चुकी थी, रिश्तेदार आने शुरू भी हो गए थे.