उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान के खटकाहेड़ी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रेमी की शादी की खबर मिलते ही उसकी पूर्व प्रेमिका पूनम अचानक बारात में पहुंच गई. पूनम का आरोप है कि सुनील से उसका वर्षों पुराना प्रेम-संबंध है और इसी संबंध में गंगोह थाने में मुकदमा भी विचाराधीन है. जैसे ही वह मंडप में पहुंची और दुल्हन व परिजनों को सच्चाई बताने लगी तो माहौल तनाव से भर गया और शादी की रस्में थम गईं.