राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के माची गांव में बेटी के जन्म पर मनाया गया अनूठा उत्सव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में पदस्थ मुकेश कुमार मेहरा के घर नन्ही बेटी के आगमन पर परिवार ने पुरानी सोच को तोड़ते हुए इसे बड़े समारोह की तरह मनाया. अस्पताल से घर लौटते समय गांव की सीमा पर ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ जच्चा-बच्चा का स्वागत किया गया.