यूपी में कानपुर के साढ़ इलाके में गूगल मैप की टीम को गांव वालों ने चोर समझकर घेर लिया और मारपीट कर दी. टीम बिना सूचना दिए गांव की गलियों का सर्वे कर रही थी. गाड़ी पर लगे मूविंग कैमरे को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि ये लोग चोरी के लिए रेकी कर रहे हैं.