देश की सबसे आधुनिक और तेज़ ट्रेनों में शामिल वंदेभारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों की शरारत का शिकार बन गई. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया स्टेशन के पास शनिवार की देर शाम वंदेभारत पर चार नाबालिग लड़कों ने अचानक पत्थर फेंक दिए, जिससे ट्रेन के दो कोचों के शीशे चकनाचूर हो गए. घटना उस समय हुई जब पाटलिपुत्र से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस चनपटिया स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही थी.