गुरुग्राम पुलिस ने विदेशी मुद्रा एक्सचेंज के बहाने बंधक बनाकर तेईस लाख अड़तालीस हज़ार नकद और बाइक लूटने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात एक दिसंबर को होटल आशीयाना एलाइट, सेक्टर 57 में हुई थी. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता FOREX Expert Currency Exchange में काम करता है.