PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सुरक्षा मुहैया कराने वाली विशेष सुरक्षा बल (SPG) के दस्ते में पहली बार देशी नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है. मुधोल हाउंड पहले से भारतीय वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में सेवारत है, कहा जाता है कि जो काम जर्मन शेफर्ड कुत्ते 90 सेकेंड में पूरा करते हैं भारतीय नस्ल के मुधोल हाउंड उस काम को सिर्फ 40 सेकेंड में पूरा कर देते हैं. सबसे तेज सूंघने और शिकार करने की अद्भुत क्षमता इसे खास बनाता है. दिखने में पतले लेकिन ऊंचे कद के मुधोल हाउंड का जबड़ा काफी मजबूत होता है. एक बार शिकार को पकड़ ले उसके बाद छोड़ता नहीं है. विदेशी नस्ल के कुत्तों की तुलना में इसको पालना आसान होता है.