फतेहपुर के आबू नगर स्थित नवाब अब्दुस समद मकबरे को लेकर विवाद बढ़ा. हिंदू संगठनों ने इसे शिव-श्रीकृष्ण मंदिर बताया, पूजा-पाठ के ऐलान के बीच मजार पर तोड़फोड़. पुलिस और पीएसी तैनात, प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर इलाके को सील किया.