लोगों के स्वास्थ्य से किस तरह खिलवाड़ किया जाता है, इसका अंदाजा दिल्ली से आई एक खबर से लगाया जा सकता है. यहां छापेमारी के दौरान दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया है. जहां नकली टूथपेस्ट, ईनो (ENO) सहित अन्य रोजमर्रा के सामान बनाए जाते थे. फिलहाल छापेमारी के लिए गई टीम ने दोनों ही फैक्ट्रियों को सील कर दिया है.