गाजियाबाद के कविनगर इलाके की एक कोठी में जब STF ने 22 जुलाई की शाम छापा मारा, तो एक हैरान करने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया. ये कोठी बाहर से तो किसी हाई-प्रोफाइल दूतावास जैसी दिखती थी, लेकिन असल में ये ठगी का एक बड़ा अड्डा था. इस सबके पीछे था एक महाठग – हर्षवर्धन जैन. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.