जयपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. सेठी कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर लूट की घटना हुई है. पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. 68 साल की शकुंतला देवी बुधवार दोपहर अपने घर के आंगन में कपड़े सुखा रही थीं. तभी एक युवक हेलमेट पहनकर घर में घुसा और पीछे से झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली.