पुणे जिले में लगातार बारिश के कारण उजनी बांध में पानी की मात्रा बढ़ गई है. इसी वजह से मंगलवार को उजनी बांध से भीमा नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. साथ ही वीर बांध से भी नीरा नदी में 22 हजार तीनसौ साठ क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.