द्रास में दिन के मुकाबले रात में तापमान काफी नीचे चला जाता है. जहां दिन के समय तापमान लगभग -15 डिग्री के आसपास रहता है वहीं रात में यह -25 डिग्री तक गिर जाता है. पहले जब सर्दियों में बर्फबारी बहुत ज्यादा हुआ करती थी, तब लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे.