द्रास लद्दाख का एक ऐसा स्थान है जिसे गेटवे ऑफ लद्दाख कहा जाता है. यह क्षेत्र चारों तरफ से बर्फीले पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां का ठंडा मौसम यहां के निवासियों के लिए एक चुनौती है. इस समय द्रास में दिन में तापमान -15 डिग्री से रात को -25 तक गिरावट आ रही है.