एमपी के रीवा में श्यामशाह मेडिकल कॉलेज की 80 नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ और लैगिंग उत्पीड़न करने वाले डॉक्टर अशरफ अली के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. मामला उजागर होने के बाद डीन ने डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस मामले को लेकर नर्सिंग स्टाफ छात्र और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश था.