इस दिवाली जयपुर में मिठाइयों ने परंपरा और लग्जरी का नया संगम पेश किया है. सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है स्वर्ण प्रसादम नाम की मिठाई, जिसकी कीमत एक लाख 11 हजार रुपये प्रति किलो है. इस मिठाई को अंजली जैन ने तैयार किया है. इस मिठाई का बेस चिलगोजा है, इसमें स्वर्ण भस्म, केसर और विशेष वर्क शामिल है.