रणवीर सिंह स्टारर और आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के 21वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार मजबूती दिखाई है. क्रिसमस के मौके पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म अब तक दुनियाभर में 975 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और 1000 करोड़ का आंकड़ा बस कुछ कदम दूर है.