इस वीडियो में की जैन साहब फॉर्मर डीजीपी और अशोक कुमार धमाके की घटना पर चर्चा कर रहे हैं जो लाल किले के पास हुई। उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना आतंकवादी साजिश लगती है, जो पुलवामा और ऑपरेशन सिंदूर का नतीजा हो सकती है। ये हमला आजाद आतंकवादियों जैश-ए-मोहम्मद का बदला लेने की रणनीति हो सकती है।