नोएडा सेक्टर-142 के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ हुई क्रूरता का CCTV सामने आया. आया ने बच्ची को गला दबाकर, पटकर और 45 मिनट तक टॉर्चर किया. मां का आरोप, सेंटर प्रबंधन ने फुटेज छिपाया और दबाव डाला. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.