भारत के लिए खेल चुके क्रिकेटर हनुमा विहारी ने आंध्र क्रिकेट संघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं... दरअसल हनुमा विहारी ने कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश टीम की कप्तानी छोड़ दी थी... अब उन्होंने फैसला किया है कि वो आंध्र प्रदेश के लिए कभी नहीं खेलेंगे...इसके पीछे वजह का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है... बता दें कि आंध्र की कप्तानी छोड़ते वक्त हनुमा विहारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था... लेकिन अब इस बल्लेबाज ने कहा कि संघ ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा था...