दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला समीर अपनी प्रेमिका रचना नागर के साथ स्कूटी पर निकला था. दोनों लॉन्ग ड्राइव पर हरिद्वार जा रहे थे. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इनका ये सफर इनके रिश्ते का आखिरी सफर बन गया. दरअसल बागपत मुजफ्फरनगर हाईवे पर अचानक समीर ने स्कूटी पर से कंट्रोल खो दिया और स्कूटी सीधे बिजली के पोल से टकरा गई टक्कर.