बिहार के बेगूसराय में परिवार को छोड़ लव मैरिज कर घर बसाने वाले एक कपल की आत्महत्या का मामला सामने आया है. आत्महत्या से पहले पति ने फेसबुक पर पति-पत्नी का फोटो लगाकर अलविदा लिखा था. मृतकों की पहचान रूदल दास के 19 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और उसकी पत्नी 18 साल की मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है. मालूम हुआ कि कपल में इंस्टाग्राम के जरिए प्यार हुआ था और फिर प्रेम प्रसंग में घर से भाग कर दोनों ने अंतर्जातीय शादी कर ली थी.