कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को लेकर तीखा वार किया है. उन्होनें कहा है कि 'ये निश्चित रूप से अहंकारी है, सरकार का व्यू बन चुका है कि हम ठोकतंत्र से सरकार को चलाएंगे. लोकतंत्र के मंदिर में मात्र पक्ष नही विपक्ष भी बैठता है.'