यूपी के फतेहपुर स्थित मकबरा-मंदिर विवादित स्थल पर फिर से बवाल हुआ. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पप्पू सिंह चौहान की पत्नी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं पूजा करने पहुंच गईं. कोर्ट में विचाराधीन स्थल पर जाने से रोके जाने पर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प की. महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रत, गाली-गलौज की झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया.