धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत नुनहेरा के छह गांवों की करीब 2000 से ज्यादा आबादी बारिश और खराब मौसम में खतरे के साए में जी रही है. ये गांव पार्वती नदी के किनारे बसे हैं और गढ़ी चटोला के पास बने एनीकट के कारण यहां हर साल भारी जलभराव हो जाता है.